कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, एक तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और ब्रिज के डिवाइडर से टकरा कर नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

जलालपुर के पास का मामला

यह पूरा मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर के पास का है। जहां, बाइक सवार पर दो युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वो जलालपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और ब्रिज के डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

READ MORE: लखनऊ में बड़ा हादसा: पांच गाड़ियां आपस में टकराई, फिर जो हुआ…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया की गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अवनीश और अमित कासगंज के रहने वाले थे। मृतक के भाई ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया।