कानपुर। उत्तर प्रदेश में हत्या कर शव फेंकें जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कानपुर जिले चकेरी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास स्थित किनारे सड़क किनारे मंगलवार को एक युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक शव जला होने की वजह से पहचान कराने में दिक्कतें आ रही है।

झाड़ियों में मिली युवक की लाश

जानकारी के मुताबिक कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित मथुरापुर गांव के पास से मंगलवार गुजर रहे राहगीरों ने एक युवक की झाड़ियों में पड़ी लाश होने की खबर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव बोरे में था और जला भी था। शव के आसपास कुत्ते घूम रहे थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन की, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि युवक की जान किसने और क्यों ली।पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी कि देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।

READ MORE: प्रेमिका ICU-प्रेमी श्मशान घाट में…लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, Lover ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। युवक की उम्र 27-28 वर्ष के करीब आंकी जा रही है।इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को जलाने और फिर बोरे में भरकर फेंका दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।