झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर में एक बीएलओ द्वारा कथित रूप से विषाक्त पदार्थ सेवन किए जाने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काम के बढ़ते दबाव से परेशान बताए जा रहे नाथूराम आर्य को अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मऊरानीपुर श्वेता साहू, तहसीलदार ललित कुमार पांडे और नायब तहसीलदार अमित कुमार मुदगल मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजनों का कहना है कि नाथूराम विभागीय कार्यों के दबाव में थे। वहीं प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

READ MORE: फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में खुला बड़ा राज, रायबरेली के गांव में घुसपैठियों के 400 परिवार, किसी परिवार में 25 तो किसी में 15 बच्चे शामिल

गहन जांच के दिए आदेश

इस संबंध में एसडीएम श्वेता साहू ने कहा कि नाथूराम बीएलओ का कार्य चार दिन पहले ही पूरा कर चुके थे, लेकिन उनके अन्य विभागीय कार्यों को लेकर मानसिक दबाव की बात सामने आई है। इस पूरे मामले की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें