हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, घने कोहरे के चलते बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे प्रयागराज
यह पूरा मामला जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का है। जहां मौदहा क्षेत्र के इचौली के पास अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे तेज रफ्तार बोलेरो और बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बोलेरो को परखच्चे उड़ गए और उसे सवार तीन लोगों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: ओवरटेक के चक्कर में पीआरडी जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बोलेरो में सवार सभी लोग महोबा जिले के ग्योडी गांव के निवासी थे। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया।
सीएम योगी ने घटना पर लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है। सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



