कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

अस्पताल में युवक की मौत

यह पूरा मामला जिले के ठठिया थाना क्षेत्र का है। जहां, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आलू मंडी के पास तेज रफ्तार कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

READ MORE: रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर ने बोलेरो और डीसीएम को मारी टक्कर, एक की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह वाहन के इंतजार में सड़क के किनारे खड़ा था। इस दौरान कार ने उसे टक्कर मार दी। मृतक छिबरामऊ के कंडौली गांव का रहने वाला था। घटना के संबंध में उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।