मेरठ। जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधने वाली गली में एक कपड़ा व्यापारी की मकान विवाद के चलते सरेराहा गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अबरारा अपने दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी बीच सड़क पर हमला हुआ। एक आरोपी मुठभेड़ में पकड़ा गया और दूसरा गिरफ्तार, जबकि बाकी आरोपी फराप चल रहे हैं।

पीड़ित परिवार पर बना रहे दबाव

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार पर फरार आरोपी दबाव बना रहे है। आरोपियों ने समझौता न करने की स्थिति में पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। मृतक के बेटे ने इस मामले की एसएसपी कार्यालय में की है। पीड़ित ने बताया कि उनके परिवार को फरार आरोपियों से जान का खतरा है।

READ MORE: मौत की ठोकरः डायल 112 की गाड़ी ने महिला को मारी टक्कर, अस्पताल में उखड़ी सांसें, कानून के रखवालों के खिलाफ कब होगी कार्रवाई?

इधर, जनसुनवाई अधिकारी ने पीड़ित परिवार को जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।