लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां आलमबाग थाना में तैनात एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली है। सिपाही ने किराए के मकान में मौत को गले लगा लिया। अभी तक सिपाही के सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों में मचा कोहराम

यह पूरा मामला जिले के आलमबाग थाना क्षेत्र का मामला है। जहां, मोहल्ला छोटा बरहा भीम नगर में राकेश कुमार सिंह के मकान पर बाल किशन नाम का सिपाही किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना कि सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।

READ MORE: UP BJP President Election: यूपी में नए BJP अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, कल होगी घोषणा

छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि सिपाही के भाई ने उसे देर शाम कई बार कॉल किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसने पास में रहने वाले विनोद को फोन मिलाया और बाल किशन से बात कराने की बात कही। जिसके बाद विनोद सिपाही के कमरे में पहुंचा तो अंदर का नजारा देख वह दंग रह गया। बालकिशन रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। बाल किशन 2019 बैच का आरक्षी था और वह मुख्य रूप से अलीगढ़ जिले के ग्राम पिसावा का रहने वाला था।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें