अशोक कुमार जायसवाल। चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के बाघी कस्बे में जंगल से भटककर एक संरक्षित श्रेणी का हिरण आबादी वाले क्षेत्र में आ गया। यह हिरण अपने झुंड की तलाश में भटकते हुए गांव के पास एक कुएं में गिर गया।
हिरण को सुरक्षित बाहर निकाला
ग्रामीणों ने हिरण को कुएं में गिरा देखकर तत्काल वन विभाग के नौगढ़ रेंज को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से हिरण का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान हिरण को देखने के लिए कस्बे के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
READ MORE: ‘समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा, चिल्लाना मत’… कफ सिरप मामले को लेकर सदन में गरेज योगी, विपक्ष पर ली चुटकी, कहा- देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में, एक UP में
वन विभाग की टीम ने हिरण को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जांच में पता चला कि उसे मामूली चोटें आई थी। वन विभाग की टीम हिरण को नौगढ़ रेंज कार्यालय ले गई, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हिरण को वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


