अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। जिले में आशा भर्ती को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। चकिया थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के ग्राम प्रधान अवध नारायण ने चंदन नामक एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रधान का कहना है कि युवक अपनी पत्नी की आशा पद पर नियुक्ति के लिए उन पर दबाव बना रहा है, धमकी दे रहा है और 20 हजार रुपये की मांग भी कर रहा है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

20 हजार रुपये की कर रहे मांग

ग्राम प्रधान अवध नारायण के अनुसार, चंदन नामक युवक ने उन्हें फोन कर जांच कराकर जेल भिजवाने की धमकी दी। प्रधान ने आरोप लगाया है कि युवक न केवल उनकी पत्नी की नियुक्ति के लिए दबाव बना रहा है, बल्कि उनसे 20 हजार रुपये की मांग भी कर रहा है। इस पूरे प्रकरण से परेशान होकर ग्राम प्रधान अवध नारायण ने सीओ चकिया को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

READ MORE: पता नहीं क्या हुआ, जो मैंने… सुहागरात पर बल्ब लेने गया दूल्हा 5 दिन बाद हरिद्वार से हुआ बरामद

प्रधान ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि युवक की हरकतों से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है और मानसिक उत्पीड़न के कारण पंचायत के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। यह मामला चकिया थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव से संबंधित है, जहां आशा भर्ती प्रक्रिया के दौरान यह विवाद उत्पन्न हुआ है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें