उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया।

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

यह पूरा मामला जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र का है। शिवपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन शिवपुर की ओर दौड़े और वहां पहुंचते ही शव रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे करके सबको शांत कराया। पुलिस ने परिजनों को उचित जांच का आश्वासन दिया। फिर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।