प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मत्स्य पालन विकास अभिकरण अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने जिला मत्स्य पालन अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को 14 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जिला मत्स्य अधिकारी दीपांकर फाइल पास करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला मत्स्य अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को रायगढ़ गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह मत्स्य पालन अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस विभाग से शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि गांव के तालाब का मत्स्य पालन पट्टे के लिए उसने किसान क्रेडिट कार्ड की मांग की थी। जिसके लिए उसने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विभाग अभिकरण के कार्यालय में सारे जरूरी दस्तावेज जमा किए थे। फिर भी उसका काम नहीं हो रहा था।

READ MORE: बाबा’राज’ में बचना मुश्किल है! राघवेन्द्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को STF ने दबोचा, वारदात के बाद से चल रहे थे फरार

फाइल पास करने के नाम पर 15 हजार की डिमांड

पीड़ित ने बताया कि सीएम जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत के बाद मैं मत्स्य निरीक्षक विकास कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपको लगभग एक लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो सकता है, लेकिन इसके लिए 15 हजार रुपये देने होंगे। जिसके बाद मैंने विजलेंस प्रयागराज से शिकायत की और उसके बाद टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए सारा प्लान बताया।