हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में चरखारी मेला ड्यूटी समाप्त कर बाइक से लौट रहे हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौलीतीर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने पर उनकी मौके पर ही जान चली गई।
परिजनों में मचा कोहराम
हमीरपुर पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चित्रकूट जनपद के राजापुर थाना क्षेत्र के चनहट गांव निवासी 36 वर्षीय नंदकिशोर पांडेय के रूप में हुई है, जो जनपद महोबा के कबरई थाना में तैनात थे। घटना से परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
READ MORE: हर्ष फायरिंग ने ली BJP नेता की जान, कंधे को चीरती हुई छाती में जा घुसी गोली, अस्पताल ले जाते समय मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया गया है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

