लखनऊ। जौनपुर जिले में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकाला.
दुर्घटना जौनपुर जिले के जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास हुई है. मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी ब्रेजा और ट्रक में आमने-सामने भिड़ गई. हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक है. उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव के लोग भोर में बांकी सिकरारा आने के लिए निकले थे. करीब 6 बजे जैसे ही वह जलालपुर थाना इलाके के मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचे थे, तभी जौनपुर की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह, छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. राजवीर सिंह की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी होने पर जलालपुर थाने की पुलिस पहुंच गई.
Read more– Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक