अनूप मिश्रा, बहराइच। जिल के पयागपुर थाना क्षेत्र के बभनियावा चौकी के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में एक होमगार्ड की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक होमगार्ड की शिनाख्त बृजभूषण निवासी ग्राम सभा शिवदहा के रूप में हुई है।
घर से ड्यूटी के निकला था
जानकारी के अनुसार होमगार्ड बृजभूषण सोमवार शाम अपने घर से पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में ड्यूटी के लिए निकला था। देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वह चौकी के सामने ही गिर पड़ा। मौजूद स्टाफ द्वारा उसे संभालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
READ MORE: कोहरे ने छीन ली जिंदगी: तेज रफ्तार बस और कार में भिड़ंत, गर्भवती महिला की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



