लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लोकभवन के पास स्थित यूपी डेस्को के ऑफिस में अचानक आग लग गई। कोई कुछ कर पाता इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की वजह से कई महत्वपूर्ण सरकारी फाइल्स और रिकॉर्ड जलकर काख हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

READ MORE : मिशन- 2027 की राह आसान नहीं : बागी नेता CM योगी के लिए बने चुनौती, सहयोगी दलों ने भी बढ़ाई टेंशन

तंग गली में स्थित हैं बहुमंजिला इमारत

यूपी डेस्को का ऑफिस एक तंग गली में स्थित बहुमंजिला इमारत में स्थित है, जहां एक साथ बड़ी संख्या में गाड़ियां पार्क की जाती हैं। इस वजह से आग लगने के बाद घटनास्थल तक फायर ब्रिगेड की टीम का पहुंचना काफी मुश्किल हो गया था। हालांकि, आज सुबह रास्ता खाली होने के कारण फायर ब्रिगेड समय पर घटनास्थल पर पहुंच पाई और आग पर काबू पाया।

READ MORE : खाकी पस्त, बदमाश मस्त : दिनदहाड़े 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, जानिए खूनी खेल की खौफनाक वजह

महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और सरकारी फाइल्स जले

गनीमत रही कि आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन ऑफिस में रखे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड, सिस्टम और सरकारी फाइल्स जलकर राख हो गए हैं। इसके अलावा, ऑफिस का फर्नीचर भी काफी हद तक जल चुका है। ऑफिस में आग लगने के कारण संदेहजनक बताए जा रहे हैं। आग अचानक और तेजी से फैल गई, जिससे धुएं का गुबार इमारत से बाहर तक फैल गया। फिलहाल आग की असली वजह का पता नहीं चल पाया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें