प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में टेंट लगाने वाले लल्लूजी के गोदाम में भीषण आग लगी है। घटना सुबह 7 बजे संगम क्षेत्र में परेड ग्राउंड की है। तीन किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिख रही हैं। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड

बताया जा रहा है कि करीब 3 लाख बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे और अन्य सामान में आग तेजी से फैली। फायर ब्रिगेड को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। महाकुंभ में तंबुओं के शहर बसाने का जिम्मा लल्लूजी एंड संस कंपनी के पास था। यह कंपनी 104 साल से रेत पर तंबुओं का शहर बसाने का काम कर रही है।

READ MORE : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : डम्पर और बोलेरो की आमने-सामने से भिड़ंत, एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

अखिलेश बोले- मामले को गंभीरता से लिया जाए

घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में संगम क्षेत्र में लगी आग को गंभीरता से लिया जाए और हर संभव बचाव, राहत और सहायता का तत्काल प्रबंध हो।

देखें वीडियो:-