Aligarh News. अलीगढ़ के घजलाली मोड इलाके में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. इस हादसे में मकान के अंदर सो रही 8 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि रात करीब 4 बजे के आस-पास भारी बारिश के दौरान मकान अचानक गिर गया. घटना के समय बच्ची वंशिका अकेली मकान के अंदर सो रही थी, जबकि घर के सदस्य बाहर बैठे थे. अचानक तेज आवाज के साथ मकान के गिरने से चारों ओर धूल ही धूल फैल गई. पड़ोसी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – हद है… पुलिस को मृत व्यक्ति से अशांति ! भेज दिया नोटिस, न्यायालय को भी भेज दी चालानी रिपोर्ट, फिर जो हुआ…
पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मकान जर्जर हालत में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक