अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र की निर्बल फाइबर फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। जहां बिलिंग मशीन में फंसने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई।

साथी मजदूरों में भारी आक्रोश

मजदूर की मौत से साथी मजदूरों में आक्रोश है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा इंतज़ाम बेहद लचर हैं और सुरक्षा किट व निगरानी के अभाव में मजदूर की जान गई।