अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक तेंदुआ करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से तेंदुए की मौके पर मौत हो गई। आस-पास से गुजरने वाले लोगों ने तुरंत वन विभाग को जानकारी। वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को नीचे उतारा।

करंट लगने से तेंदुए की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र का है। जहां, कपसुआ के पास करंट लगने से तेंदुए की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पेड़ पर चढ़ते वक्त तेंदुआ हाईटेंशन तार से चिपका गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डिप्टी रेंजर बोले कि शिकार की तलाश में तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा था। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई।