बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र के मटियारा गांव में एक शादी समारोह फिल्मी सीन में बदल गया। लखनऊ से गौरव सिंह (28) की बारात प्रिया वर्मा (24) के घर पहुंची थी। धूमधाम से स्वागत के बाद जैसे ही जयमाल और फेरे शुरू होने वाले थे, दूल्हे के पिता ने अचानक डेढ़ लाख रुपये नकद और डेढ़ तोले सोने की अंगूठी की मांग कर दी। इस पर दुल्हन पक्ष भड़क गया और कहासुनी शुरू हो गई।

प्रेमी ने सबके सामने भरी मांग

इसी बीच दुल्हन प्रिया ने सबको चौंकाते हुए शादी से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह गौरव को पहले से पसंद नहीं करती थी और दहेज मांगने के बाद उसका फैसला पक्का हो गया। तभी गांव का ही रहने वाला प्रिया का प्रेमी अमित कुमार (26) वहां पहुंचा और सबके सामने उसकी मांग भर दी।

READ MORE: 1 सेकेंड में 2 जिंदगियां खाकः शादी समारोह से लौट रहे थे 12 लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार…

गांव वालों ने माहौल शांत कराया।

यह देख दूल्हा और उसके परिजन भड़क उठे और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई। गांव वालों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। दूल्हा पक्ष ने शादी तोड़ने का ऐलान किया और बारात बिना दुल्हन लौट गई। वहीं, प्रिया और अमित ने गांव वालों और परिजनों के आशीर्वाद से उसी जगह शादी कर ली।