श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिला अस्पताल में एक नाबालिग लड़की ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया है, जिसके बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला गिलौला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी पेट में दर्द की शिकायत को लेकर अपनी मौसी के साथ जिला अस्पताल पहुंची थी, जहाँ जांच के दौरान उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
पीड़ित लड़की अपनी नानी के साथ रहती थी
इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले की संज्ञान लेते हुए एक युवक के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि पीड़ित लड़की अपनी अंधी नानी के साथ रहती थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी से पूछताछ जारी रखी है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें