कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार सुबह नौबस्ता–रामादेवी नेशनल हाईवे पर एक चलती बस में अचानक भीषण आग लग गई। दिल्ली से बनारस जा रही इस बस में लगभग 43 यात्री सवार थे। रामादेवी चौराहे के पास अचानक बस से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकले

बताया जा रहा है कि बस में रखा सामान भी धू-धूकर जलने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साहस दिखाते हुए बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

READ MORE: पैसे दो और लाश लो… निजी अस्पताल की मनमानी, पैसा न चुकाने पर 5 घंटे गिरवी रखा शव, फिर…

वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। यात्रियों का कहना है कि बस की छत पर रखे सामान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।