अंबेडकरनगर । उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में एक तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार हो गई और गड्ढे में जा गिरी। जिसके चलते कार में अचानक आग लग गई है। गनीमत रही कि कार चालक ने तुरंत गाड़ी को रोका, नहीं तो अप्रिय घटना घट सकती थी।

कार में लगी आग

यह पूरा मामला जिले के कटका थानाक्षेत्र का है। जहां, नत्थूपुर खुर्द गांव के पास एक कार हादसे गड्ढे में जा गिरी और देखते ही देखते उमसें आग लग गई। समय रहते ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

READ MORE : भीषण सड़क हादसा : कंटेनर ने सवारियों से भरी टेंपो को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 10 घायल

पुलिस ने बताया कि नत्थूपुर खुर्द गांव के पास कार में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। कार सवार मुंडेरवा से नागपुर बाजार की तरफ जा रहे थे। सभी सुरक्षित है और उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें