लखनऊ। घरेलू कलह, प्रेम-प्रसंग, जमीन विवाद या फिर कोई और वजह को लेकर एक-दूसरे का खून बहाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिनों हुई घटनाओं के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित जेहटा पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद करीब चार बजे एक कलयुगी भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी।
हमालवरों की तलाश में जुटी पुलिस
ताबड़तोड़ हुई गोलियों की बौछार से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सरे शाम कई राउंड चली गोलियों से पूरा इलाका थर्रा उठा। वारदात के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कई कारतूस खोखा बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अवैध असलहे से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के मुताबिक हमलावरों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।
READ MORE: हनुमानगढ़ी के संत को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की काटकर लगाई गई आग, महेश दास बोले- बिस्तर पर जलती आग फेंकी
क्या है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के मानक नगर के रहने वाले 45 वर्षीय वीरेंद्र दुबग्गा क्षेत्र के टाड़ खेड़ा गांव स्थित कुछ सालों से अपने ननिहाल में रहते थे। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी अभिजीत श्रीवास्तव के मुताबिक वीरेंद्र का भतीजा और उसका बेटा घर ले जाने के लिए गए। वीरेंद्र अपने मूल निवास पर जाने के लिए मना कर दिया तो बौखलाए भतीजे ने अवैध असलहे से उनके सीने में गोलियों की बौछार कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
READ MORE: आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस: सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव
बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है और आरोपी वीरेंद्र की जमीन हथियाने के फिराक में थे। गोली चलने की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसीपी काकोरी, इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हमलावरों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


