कासगंज। जिले के गंजडुंडवारा सीएचसी में डॉक्टरों की लापरवाही की चलते एक प्रसूता की मौत हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से न्याय की गुहार लगाई। अब डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने 2 दिन में CMO से पूरी रिपोर्ट मांगी है और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
इलाज में लापरवाही का आरोप
बता दें कि मृतका सीमा के पति ने आरोप लगाया कि सीएचसी में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही से उसकी पत्नी मौत हो गई। उसने बताया कि प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, लेकिन चिकित्सकों ने समय रहते न तो रक्त का प्रबंध किया और न ही परिवार को सही जानकारी दी। इधर, ग्रामीणों ने भी कहा सीएचसी में आए दिन लापरवाही की घटनाएं होती हैं। जिसके बाद डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया।
READ MORE: रिश्वत में जूते मांगने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीसीटीवी फुटेज ने खोली सिपाहियों की पोल, पुलिस कमिश्नर ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मामले कां संज्ञात लेते हुए कहा कि कासगंज के गंजडुंडवारा सीएचसी में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते प्रसूता की मृत्यु होने संबंधी वायरल समाचार का संज्ञान लेने हुए मेरे द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कासगंज द्वारा उक्त प्रकरण की जांच हेतु त्रिसदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। डिप्टी सीएम पाठक ने 2 दिवस में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

