विक्रम मिश्र, लखनऊ। घरेलू विवाद के चलते इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही में मंगलवार को एक नशेड़ी पति ने पत्नी पर कहर बनकर टूट पड़ा। बेरहम ने पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद एक वर्षीय दुधमुंही बच्ची को लेकर भाग निकला। पीड़ित महिला प्रार्थना पत्र लेकर तकरोही चौकी पर गई और आपबीती बताई, लेकिन पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी उसे न्याय देने के बजाए टरका दिया।

पुलिस ने निराश कर चौकी से लौटा दिया

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला पुलिस से बताया कि उसकी दुधमुंही बच्ची के लिए खतरा है कहीं वह उसके साथ कुछ कर न बैठे। सूत्र बताते हैं कि पीड़ित महिला पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती रही मित्र कहे जाने वाली पुलिस जरा भी रहम नहीं आया और उसे निराश कर चौकी से लौटा दिया।

READ MORE: CM योगी का बड़ा ऐलान: विश्वकर्मा एक्सपो-2025 का होगा भव्य शुभारंभ, 12,000 कारीगरों को मिलेंगी टूलकिट्स

वहीं डीजीपी या फिर लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर का निर्देश है कि थानों और चौकियों पर फरियादियों की फरियाद सुनी जाए। शायद पुलिस के आलाधिकारियों का फरमान मातहतों को नहीं भा रहा है।