कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्कूल ले जाते समय बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी गई। इस हादसे में वैन में सवार 10 बच्चे घायल हो गए। जिनमें से 3 बच्चों की हालत नाजुक है।
9 स्कूली बच्चे हुए घायल
यह पूरा मामला जिले के शिवली कोतवाली के मैथा कस्बे का है। जहां वैन में सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया और बेकाबू वैन गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को कानपुर रेफर किया गया।
READ MORE: क्रिकेट बना कालः बॉलिंग के दौरान मैदान पर गिरे LIC अधिकारी, कुछ ही मिनट में चली गई जान, जानिए ऐसा क्या हुआ था…
वहीं घटना को लेकर शिवली थाना प्रभारी ने बताया कि एसजीएम चिल्ड्रन एकेडमी की स्कूल वैन बच्चों को लेने गई थी। बच्चों को लेकर वैन स्कूल आ रही थी। तभी ग्राम जरेला पुरवा के बाहर हथिका मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लिया गया है। वहीं चालक विजय बहादुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

