गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
एक युवक की मौके पर मौत
यह पूरा मामला जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र है। जहां जीटी रोड पर होटल रेसिडेंसी के पास एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार प्रियांशु (21) की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: तेरी शादी तो मुझसे ही होगी… सिरफिरे आशिक ने मंडप में बैठी दुल्हन पर चलाई गोली, फिर…
छानबीन में जुटी पुलिस
घटन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया इलाज के दौरान अस्पताल में एक और युवक की मौत हो गई। एक युवक का इलाज अभी भी जारी है। फरार कार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया है। उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

