अशोक कुमार जायसवाल, चन्दौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में बीती 11 बजे रात में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक मकान के दीवार में जा भिड़ी।जिससे बाइक पर सवार दो लोगो की मौत हो गई।जबकि तीसरा जिंदगी और मौत के बीच ट्रामा सेंटर में जूझ रहा है।दर्दनाक हादसे से परिवार सहित गांव में कोहराम मचा हुआ है।

बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई

आपको बता दें कि डेढावल गांव निवासी लल्लन का पुत्र पंकज खरवार 30 (वर्ष),विजय राय का पुत्र अखिलेश राजभर उर्फ पनारू(20)और जगनारायण प्रजापति का पुत्र निखिल प्रजापति (28)अपने गांव डेढावल गांव से रविवार की रात 11 बजे घर से सकलडीहा कस्बा आ रहे थे। जैसे ही डेढावल-सकलडीहा मार्ग पर धरहरा गांव में पहुचे सड़क पर घुमाव होने से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।आनन-फानन में ग्रामीणो और राहगीरो ने सभी को एम्बुलेंन्स की मदद से सकलडीहा सीएचसी पहुचांया।

READ MORE: ‘मैं जिंदा हूं साहब…’, पत्नी ने जिंदा पति का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

परिवार में मचा कोहराम

जांच के दौरान अखिलेश राजभर और निखिल को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पंकज को गंभीर हाल में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि दो की मौत एक घायल है।मृतक को मोर्चरी हाउस जबकि घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।