हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
तीनों युवक की मौके पर मौत
यह पूरा मामला जिले के राठ कोतवाली के बसेला इलाके का है। जहां तीन युवक रोजी-मजदूरी करके बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए औऱ मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
READ MORE: जिंदा जल गई जिंदगीः 2 डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत, आग लगने से चालक की जलकर मौत, मंजर देख सहम गए लोग
लोगों को समझाने का पुलिस कर रही प्रयास
ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी वे तुरंत मौके पर पहुंचे और तत्काल रोड पर जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक पर जमकर पत्थरबाजी की। फिलहास पुलिस गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने में जुटी हुई है। वहीं आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम रवाना कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

