मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इस हादसे में बाइक में सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र का है। जहां मंगलवार दोपहर किठौर-मवाना रोड पर गॉवड़े की पुलिया के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE : लापरवाही पड़ी भारी! ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्राम कैली निवासी आकाश और ग्राम बढ़ला निवासी समीर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों, भारी ट्रैफिक और सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण यह मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बनता है।