वाराणसी। BHU महिला महाविद्यालय में छात्रा प्राची सिंह की संदिग्ध मौत से कॉलेज की छात्राएं भड़क गई और प्रदर्शन पर बैठ गई। बीएचयू महिला महाविद्यालय की छात्रा प्राची सिंह (AIHC, BA द्वितीय वर्ष) गुरुवार सुबह क्लास जा रही थीं, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें सर सुंदरलाल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी मौत हो गई।

इलाज में लापरवाही का आरोप

घटना के बाद हॉस्टल की छात्राओं ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्टल गेट से मर्चरी हाउस तक प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्राओं का कहना है कि यदि परिसर में प्रारंभिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होतीं, तो शायद छात्रा की जान बचाई जा सकती थी।

READ MORE: आज तो इसको… पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, फिर…

वहीं इस मामले पर बीएचयू के छात्रों ने कुलपति मांग की है कि विश्वविद्यालय के सभी संकायों और परिसरों – जैसे, वीकेएम, एएमपीजी, एमएमवी डीएवी, आरजीएससी और वीकेएम में प्राथमिक चिकित्सा के लिए विशेष कक्षों की व्यवस्था की जाए। ताकि किसी भी आपात स्थिति में छात्रों को त्वरित उपचार मिल सके।