कासगंज. उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद स्टेशन पर रुकी कासगंज पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई. हालांकि यात्रियों के समय से नीचे उतरने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कोच को तुरंत ट्रेन के इंजन से अलग कर दिया गया. रविवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर कासगंज जिले से रवाना हुई एक यात्री ट्रेन में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन को हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक दिया गया. यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी और रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रेन के पीछे के तीसरे डिब्बे को आनन-फानन में इंजन से अलग किया गया और उसमें बैठे यात्री नीचे उतर गए.