रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
यह पूरा मामला जिले के मिलक मंडी के पास दिल्ली लखनऊ हाईवे का है। स्कूटी में सवार होकर शिक्षिका कहीं जा रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली आई और महिला कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही उसको रौंद कर चली गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
READ MORE: ‘मैं तो मुर्गी और बकरी चोर हूं…’, आजम खान ने Y श्रेणी सुरक्षा लेने से किया इनकार, कहा- मुझे इस पर भरोसा नहीं
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला शिक्षिका के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गई है। फरार ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम रवाना की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें