संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के भकरोली गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। बाजरे की पुआल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दीवार गिर गई। जिसके मलबे में छह बच्चे दब गए। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सभी बच्चों को गंभीर हालत में स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया।
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चों का इलाज अलीगढ़ में जारी है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे गांव में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। संभल पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

