बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की और लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विरासत दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल ने किसान से 20 हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद किसान ने न्याय की गुहार लगाई।

विरासत दर्ज कराने के नाम पर मांगी रिश्वत

यह पूरा मामला जिले के बदायूं सदर तहसील का है। जहां विरासत दर्ज कराने के लिए एक किसान कई दिनों से तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहा था। सरकारी अफसर उसे जबरन इधर-उधर घुमा रहे थे। इसी दौरान एक लेखपाल उसका काम करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की।

READ MORE: मोबाइल के लिए मौतः आईफोन नहीं मिला तो 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग

शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने छानबीन की और किसान को पैस देकर बताए गए जगह पर भेज दिया। तय प्लान के मुताबिक किसान ने जैसे ही लेखपाल को पैसे दिया। एंटी करप्शन टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।