बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक जा रही है। आदमखोर ने घर के बाहर बैठकर खाना खा रही 4 साल की ज्योति को अपना शिकार बनाया। मासूम बच्ची ने मां से दाल मांगा। जिसके बाद उसकी मां दाल लाने करीब 20 मीटर आगे गई। तभी भेड़िया आया और उसने खाना खा रही बच्ची का मुंह अपने जबड़े में दबाया और उठाकर खेत की तरफ भाग गया।
सुबह मिली मासूम की लाश
यह देख पास लेटे दादा चिल्लाए, लेकिन भेड़िए ने नहीं छोड़ा। चीखने की आवाज सुनते ही तुरंत गांव के 30-35 लोग जुट गए। गन्ने के खेतों की तरफ दौड़े। बच्ची का कुछ पता नहीं चला। सुबह घर से 300 मीटर दूर ज्योति की लाश मिली। बायां पैर गायब था। दाहिना हाथ और पीठ के हिस्से की मांस भी गायब था।
READ MORE: ‘डरने की कोई जरूरत नहीं…’, दिशा के पिता जगदीश पाटनी से CM योगी ने की बात, कहा- बदमाशों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे
लोग घरों में कैद रहने को मजबूर
बहराइच में भेड़ियों के आतंक की यह घटना इन दिनों लोगों को डरा रही है। एक के बाद एक हमले ने लोगों को शाम होते ही घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। पहले ज्योति को उठाया और फिर अगले दिन पड़ोस के गांव की एक बुजुर्ग पर हमला किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें