आगरा। यूपी के आगरा जिले के ट्रांस यमुना थाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां थाने पहुंचकर एक महिला ने पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट की। यह घटना उस दौरान हुई जब महिला अपने पुरानी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था
पुलिस ने बताया कि बीते साल सितंबर महीने में थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन के बाद जनवरी 2025 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई थी। इसके बावजूद वह थाने में हंगामा करने पहुंची और पुलिसकर्मियों के साथ भिडड गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें महिला झूठे आरोप लगाते हुए नजर आ रही है।
READ MORE: मौत के आगे हार गई जिंदगीः डाकघर में कार्यरत कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान, जानिए क्यों उठाया खौफनाक कदम…
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि महिला पुलिस थाने के अंदर पहुंची और महिला सब- इंस्पेक्टर से उलझ रही है। महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और हाथ उठाकर गुस्से में बातें कर रही है। पुलिस कर्मी उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि महिला ने जानबूझकर हंगामा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
देखें वीडियो:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें