रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर सीएमओ ऑफिस पहुंची थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। ब्रजेश पाठक ने तुरंत एक्शन लिया और अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय, रायबरेली में एक महिला द्वारा अपने दिव्यांग पति को पीठ पर ले जाते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा इस प्रकरण में 3 दिन के अंदर मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

READ MORE : उन्नाव में खाना बनाते समय लगी भीषण आग, 18 घर जलकर खाक, दो लोग बुरी तरह झुलसे

बताया जा रहा है कि महिला पति का दिव्यांग कार्ड बनवाने के लिए सीएमओ ऑफिस गई थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया। जिसके चलते महिला को मजबूरन पति को पीठ पर लादकर कार्यालय तक ले जाना पड़ा। इस दौरान वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में होने लगी और अब डिप्टी सीएम पाठक ने जांच के आदेश दिए है।