महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास सड़क हादसे में राशन लेने जा रही एक महिला की मौत हो गई। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही परतावल के पास उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में मातम छा गया।
अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई । छानबीन के दौरान पचा चला कि महिला को वाहन संख्या UP56AB7165 ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।
READ MORE: मौत का GAME: बेटे के PUBG खेलने की लत से परेशान होकर मां ने दी जान, जानिए कैसे एक झटके में बर्बाद हो गया हंसता-खेलता परिवार
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया गया है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बेसुध हैं और ग्रामीणों की आंखें नम हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

