वाराणसी. यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एयरपोर्ट पर एक महिला नवजात बच्चे को बोतल से दूध पिला रही थी. इसी दौरान अचानक पुलिस आई और पकड़कर ले गई. बताया जा रहा है कि महिला से पुलिस ने बहुत देर तक पूछताछ की.
यह मामला गुरुवार की शाम का है, जब सुजाबाद पड़ाव निवासी महिला निधि सिंह और उसके साथ यात्रा कर रहे अशोक कुमार पटेल एक छह दिन के बच्चे को लेकर बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे. मासूम बच्चे को बोतल से दूध पिलाते देख एयरलाइंस कर्मियों को शक हुआ तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी. महिला और उसके साथ एक युवक को पुलिस पकड़कर ले गई. जांच के दौरान यह पता चला कि महिला और युवक बच्चे के माता-पिता नहीं थे.
महिला और युवक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई. लगभग 4 से 5 घंटे की पूछताछ के बाद महिला ने स्वीकार किया कि उसने मुगलसराय के एक निजी अस्पताल से 50 हजार रुपए में बच्चे को खरीदा था और उसे अपनी देवरानी को देने के लिए बेंगलुरु ले जा रही थी. पुलिस ने इस खुलासे के बाद मुगलसराय के क्लिनिक के डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया. बच्चा उसके परिवार को सौंप दिया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक