Ayodhya News. अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम की पहल पर एक विशेष शीशे की भूल भुलैया बनाई जा रही है. यह भूल भुलैया माता सीता की खोज पर आधारित है. निर्माण कार्य में 95 लाख रुपए की लागत आएगी और इसे दीपोत्सव से पहले जनता को समर्पित किया जाएगा.

बेनीगंज क्षेत्र में स्थित जलकल कार्यालय में 1400 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनाई जा रही इस भूल भुलैया का नाम “मिरर बेस्ट सीता जी की खोज” रखा गया है. इसे स्टेट स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. इस भूल भुलैया में प्रवेश करने वाले आगंतुकों को बाहर निकलने के लिए विभिन्न शीशे के चैंबर्स के बीच से रास्ता खोजना होगा.

इसे भी पढ़ें – ‘ओ भाई! इतनी क्यों पी ली है’… शराब के नशे में नाले में कूद गया शख्स, फिर सांप को पकड़कर खेलने लगा, VIDEO वायरल

जानिए कब खुलेगी भूल भुलैया

इस योजना का संचालन एक बार में 20 लोगों के लिए होगा और यह प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात 7:00 या 8:00 बजे तक खुली रहेगी. प्रत्येक व्यक्ति को भूल भुलैया के अंदर अधिकतम 8 से 10 मिनट बिताने की अनुमति होगी. यदि कोई आगंतुक रास्ता भटक जाता है तो वहां मौजूद मार्गदर्शक उनकी मदद करेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक