अनूप मिश्रा, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी मांगें पूरी न होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला रायपुर गांव का है, जहां रोहित यादव नाम के युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के पिता बीरेंद्र यादव ने बताया कि रोहित पिछले कुछ समय से घर वालों पर जमीन बेचकर चार पहिया गाड़ी, एक नई मोटरसाइकिल और दुकान खुलवाने का दबाव बना रहा था। परिजनों के अनुसार, रोहित ने साल 2025 में भी इसी तरह की मांग को लेकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उसे एक नई मोटरसाइकिल दिलाई गई थी, जिसे उसने बाद में जला दिया था।
READ MORE: बहराइच में गरजा बाबा का बुलडोजर! मेडिकल कॉलेज परिसर में बनी 10 अवैध मजारें ध्वस्त
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि इस बार भी वह महंगी गाड़ी की जिद पर अड़ा था। परिजनों द्वारा असमर्थता जताने पर, जब घर के लोग काम पर गए थे, तब उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


