कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां चलती चौरी चौरा एक्सप्रेस से उतरने की कोशिश में एक यात्री की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
यात्री की मौके पर हो गई मौत
बताया जा रहा है कि उतरते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। कुछ ही क्षणों में वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
READ MORE: यूपी वासियों को बड़ी सौगात, मंत्री एके शर्मा ने ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ लागू करने की घोषणा, कहा- जनता को आर्थिक बोझ से मिलेगी राहत
जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने कहा कि जवान युवक डाॅक्टर के पास ले गये, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। उसके पास से कोई टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला है, जिसकी वजह से उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें

