कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के थूनी गांव निवासी लखराज के पुत्र गाज लाल अपने दोनों कान में ईयर फोन लगाकर गांव में ही स्थित रेलवे ट्रैक पर कल रात पार कर रहा था। उसी समय तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके कारण बाइक समेत हवा में उड़ गया और ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर की मौत हो गई और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
READ MORE: नए साल के जश्न को लेकर UP पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
आपको बता दें कि लगभग दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। इस शादी में दहेज में उसे मोटरसाइकिल मिली हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
READ MORE: ‘उनका अहंकार जनता चकनाचूर करेगी…’, अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- 2027 में सपा का सूपड़ा पूरी तरह से साफ
ज्ञात हो कि इससे पहले कान में ईयर फोन लगाने के चक्कर में कई युवकों की जान गई है इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जिसके कारण उनको अपनी जान गंवानी पडती है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


