रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोर समझ कर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों से युवक बार-बार गुहार लगाता रहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने उसे रेलवे लाइन की पटरी के पास फेंक दिया ताकि यह एक हादसा लगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
युवक को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पीटा
यह पूरा मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का है। जहां ईश्वरपुर में गुरुवार की रात ग्रामीणों ने एक युवक को संदिग्ध समझ कर पकड़ लिया। उनका मानना था कि युवक चोर है और चोरी करने के लिए वह गांव में घुसा है। इस दौरान युवक ने ग्रामीणों से बार-बार की मिन्नतें वह चोर नहीं है लेकिन उन्होंने युवक की एक न सुनी। ग्रामीणों ने जानवरों की तरह उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उस पर लात-घूंसे बरसाए और कुछ लोगों ने तो बेल्ट से भी पीटा। जिससे युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
READ MORE: ‘उसे मर जाना चाहिए कहना अपराध नहीं…’, वैवाहिक झगड़े से जुड़ा इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, कहा- नहीं कह सकते उकसावे से की आत्महत्या
रेलवे लाइन की पटरी के पास मिला था शव
घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक के शव को अर्धनग्न अवस्था में रेलवे लाइन के पास फेंक दिया। ताकि वो पुलिस से बचे सके और यह मर्डर की बजाय एक हादसा लगे लेकिन सीसीटीवी में उनकी करतूत कैद हो गई। रायबरेली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 6 युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों ने कबूला कि उन्होंने ही युवक की जमकर पिटाई की और हत्या करके शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें