हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की उसके परिजनों ने कथित रूप से लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोश और तनाव फैल गया।
प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई
बताया जा रहा है कि प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रेमी की मौत के बाद आघात में आई प्रेमिका ने भी धारदार हथियार से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
READ MORE: हां भई उतर गया आशिकी का भूत! महिला के साथ पुलिस वाले ने की छेड़खानी, पीछा कर मांगा नंबर, फिर जो हुआ… VIDEO वायरल
घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि युवक लड़की से मिलने गया था। इसी विवाद को लेकर युवक पीटा गया। उसको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

