मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रील बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर धीमी गति वाली रील बना रहा था। घटना से आसपास हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मालगाड़ी के चपेट में आया युवक
यह पूरा मामला जिले के खतौली रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां, रील बनाते समय युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर धीमी गति वाली रील बना रहा था। घटना से आसपास हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक रेलवे ट्रैक के पास ही रहता था।
READ MORE: पहले नोटिस, फिर पिटाई और अब… BSA मारपीट मामले में आया नया मोड़, महिला शिक्षिका के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन
घटना के संंबंध में आस-पास रहने वाले लोगों ने कहा कि युवक और उसके साथी कई दिनों से रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर लापरवाही से वीडियो बनाने की वजह से यह हादसा हुआ। इस मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें