कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के नवाबगंज नगरिया गांव में उधार के पैसों को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 28 वर्षीय युवक राजकुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या क़े बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घरों पर हमला बोल दिया।इरशाद, असलम और शमशुल क़े खिलाफ मृतक के पिता राजेन्द्र प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की

हत्या के बाद भीड़ ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की। एक घर में आग लगाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। गिरफ़्तारी क़े बाद माहौल शांत हो गया।

READ MORE: सुसाइड या फिर…! पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, दवा कंपनी में करता था काम

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम गठित की। इसके बाद मुठभेड़ में असलम और शमशुल घायल हुए पैरों में गोली लगी। मौके से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और चार खोखा कारतूस बरामद हुए।