कासगंज। जिले के कादरगंज गंगा घाट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां गंजडुंडवारा नगर के मोहल्ला धनपाल निवासी कन्हैया वर्मा (20) अपने बड़े भाई विक्रांत को बचाने के लिए नदी में कूदा था। विक्रांत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कन्हैया गहरे पानी में समा गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

यह पूरा मामला जिले के घटना सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र का है। जहां परिवार अंतिम संस्कार के लिए घाट पर गया था, तभी हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर कासगंज पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

READ MORE: UPPCL ने आम जनता को दी बड़ी राहत: बिजली बिल राहत योजना 2025-26 की घोषणा, घरेलू और छोटे वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

एसडीएम प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि वे लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और युवक को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पीएसी की फ्लड यूनिट को सूचित कर दिया गया है। बुधवार सुबह यह यूनिट मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी।